हल्द्वानी पुलिस ने भारी मात्रा में नशे के सामान के साथ पिता-पुत्र, भाई-बहन समेत पांच लोग किये गिरफ्तार

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी में नशे का कारोबार दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है जिस को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं लेकिन उसके बावजूद भी नशे के कारोबारियों पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ता है इसके बावजूद भी चेकिंग अभियान के दौरान कई बार नशे के कारोबारी पुलिस की गिरफ्त में आ जाते हैं बता दें कि कोतवाली प्रभारी और एसओजी की संयुक्त टीम के द्वारा चेकिंग के दौरान आरोपी राजेश कुमार 28 वर्षीय पुत्र गिरीश बाबू निवासी ग्राम जालिफ़ नगल थाना मिलक जिला रामपुर उत्तर प्रदेश एवं गिरीश बाबू 52 वर्षीय पुत्र रामलाल निवासी ग्राम जालिफ़ नगल थाना मिलक जिला रामपुर उत्तर प्रदेश को बेल बाबा मंदिर ट्रांसपोर्ट नगर से 129 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है, जिसके बाद पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह मिलक रामपुर से कम दामों में स्मैक खरीदकर हल्द्वानी के स्कूलों व कॉलेजों में पढ़ने वाले बच्चों एवं पहाड़ी इलाकों में ऊंचे दामों में बेचकर पैसे कमाते थे ।

कोतवाली हल्द्वानी

और पकड़े गए आरोपी बाप और बेटे हैं तथा खेती बाड़ी का काम करते हैं मिलक रामपुर से पप्पू नाम के व्यक्ति से स्मैक खरीद कर लाते हैं और हल्द्वानी में बारी-बारी लाकर पुड़िया बनाकर जगह-जगह में उचित दामों पर बेचते हैं पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस टीम के द्वारा हल्द्वानी थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पप्पू नाम के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को आवश्यक दिशा निर्देश भी दे दिए गए हैं साथ ही पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र चौधरी, एसओजी प्रभारी नंदन सिंह रावत, एसआई मेडिकल चौकी प्रभारी अनिल आर्या, कोतवाली एसआई विकास रावत, एसओजी कॉन्स्टेबल त्रिलोक सिंह, अनिल गिरी ,कुंदन कठायत, भानु प्रताप,कॉन्स्टेबल कोतवाली धर्मेंद्र रविंद्र खाती थे।

वहीं नशे के कारोबार में दूसरा मामला बनभूलपुरा थाना क्षेत्र का है जहां पर थाना अध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा कब्रिस्तान गेट के पास नई बस्ती को जाने वाले रास्ते में पुलिस ने तीन आरोपियों को 400 नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया बता दें कि पकड़े गए आरोपी असद वारसी 42 वर्षीय पुत्र मोहम्मद असलम निवासी नई बस्ती कब्रिस्तान गेट के पास 75 नशीले इंजेक्शन BUPINE-(BUPROnoPHINE) व 75 अदद इंजेक्शनAvil(Phentermine Maleate Injection IP 10ML) एवं दूसरे आरोपी मोहम्मद समीर 26 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अशफाक निवासी लाइन नंबर 7 बंजारन मस्जिद के पास हाल किराएदार युसूफ निवासी लाइन नंबर 16 कब्रिस्तान गेट के पास से 75 अदद नशीले इंजेक्शन BUPINE-(BUPROnoPHINE) व 50 अदद इंजेक्शनAvil(Phentermine Maleate Injection IP 10ML) व महिला आरोपी सोनम 28 वर्षीय पत्नी राजा निवासी नई बस्ती गोपाल मंदिर के पीछे के पास से 75 अदद नशीले इंजेक्शन BUPINE-(BUPROnoPHINE) व 50 अदद इंजेक्शनAvil(Phentermine Maleate Injection IP 10ML) व कुल 225 अदद इंजेक्शन BUPINE-(BUPROnoPHINE) व 175 अदद इंजेक्शनAvil(Phentermine Maleate Injection IP 10ML) कुल 400 नशीले इंजेक्शन ओं के साथ गिरफ्तार किया जिसके बाद पकड़े गए आरोपी के खिलाफ थाना मलपुरा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

थाना बनभूलपुरा

बता दें कि पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों के द्वारा बताया गया है कि असर वारसी वह सोनम भाई बहन है और यह लोग बरामद हुए इंजेक्शनो को लईक उर्फ हलुवा पुत्र रफीक निवासी मलिक का बगीचे से ला कर देता है तीनों आरोपी मिलकर नशे के इंजेक्शन बनभूलपुरा क्षेत्र में बेचते हैं और कुछ नशे के इंजेक्शन कब्रिस्तान के आसपास हो तब डर के बगीचे में बैठे थे जो पैसे आरोपियों के पास से बरामद हुए वह नशे के इंजेक्शन के बेचे हुए थे आरोपी अरशद वारसी व मोहम्मद समीर पहले भी चोरी व स्मैक तस्करी के मामलों में जेल जा चुके हैं वही लईक उर्फ हलुवा कि उपरोक्त की संलिप्तता की जांच की जा रही है । पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष नीरज भाकुनी ,एसआई संजीत राठौड़ ,कॉन्स्टेबल अमनदीप सिंह ,भूपेंद्र सिंह ,मुन्ना सिंह, अशोक कुमार महिला कॉन्स्टेबल संतोष रानी, सुनीता मौजूद थे

REPORT BY-अंकुर सक्सेना