Haldwani news यहाँ ऑटो एवं थ्री व्हीलर्स में कमर्शियल सामान ढोने पर हुई धरपकड़ कई के काटे चालान

ख़बर शेयर करें

haldwani news एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

लोगों द्वारा थ्री व्हीलर ऑटो इलेक्ट्रिक ई रिक्शा को सामान ढोने का वाहन बनाकर भेज दिया है जहां तहां पर आप इन पर कमर्शियल सामान लदा हुआ देख सकते हैं.

एआरटीओ इंफोर्समेंट रश्मि भट्ट ने आज कालाढूंगी लोड में कुसुम खेड़ा से कठघरिया तक इन वाहनों की चेकिंग की इस दौरान कई वाहन कमर्शियल सामान ले जाते हुए पकड़े गए ऐसी वाहनों पर सख्त कार्रवाई करते हुए इनका चालान किया है तथा दूसरी बार पकड़े जाने पर इनका परमिट रद्द करने की बात कहीं.

कुसुम खेड़ा से कठघरिया पहुंचने पर कर मीडिया पर उन्होंने एक ऐसे ऑटो रिक्शा को पकड़ लिया जिसमें सेटिंग का सामान लगा हुआ था आरटीओ कर्मचारियों ने विश्व बहन को रोकते हुए इससे कागज तलब किए और इसका चालान कर दिया

इसके अलावा कठघरिया से पनियाली की और भी कई वाहन जाते हुए दिखाई दिए जिसके बाद इंफोर्समेंट की टीम ने उनका पीछा करते हुए उन्हें रास्ते नहीं पकड़ लिया तथा इनकी भी चालानी कार्रवाई की गई तथा भविष्य में पकड़े जाने पर इनके भी परमिट तथा ड्राइविंग लाइसेंस कैंसिल किए जाने की चेतावनी दी

आरटीओ प्रवर्तन रश्मि भट्ट ने कहा कि से वाहनों पर किसी भी तरह से सामान ढोना नियमों के खिलाफ है तथा आरटीओ ऐसे वाहनों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करेगा. सघन चेकिंग का अभियान चलाया गया है.