हल्द्वानी-कुमाऊं कमिश्नर ने जीएसटी चोरी पकड़ी ,की ये कार्यवाही

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने एक जीएसटी चोरी को पकड़ लिया है। जीएसटी चोरी कर लाए गए सामान को हल्द्वानी की सरस मार्केट में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत द्वारा पकड़ लिया गया है।

इसके फौरन बाद मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह और जीएसटी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी पहुंच गए। जीएसटी विभाग फिलहाल सामान के बिल की जांच करने में जुटा हुआ है। जानकारी के अनुसार पकड़े गए बोरों में अलग-अलग तरीके का सामान मिला है।

बोरों में नाम कुछ और ही लिखा हुआ है, जिसकी जांच की जा रही है। बताया यह भी जा रहा है कि इस सामान को बिना जीएसटी दिए चोरी छुपे लाया जा रहा था। मगर कमिश्नर दीपक रावत की तत्परता और सक्रियता की वजह से यह चोरी पकड़ ली गई है।