हल्द्वानी-अभी खत्म नहीं हुआ कोरोना, यहां फूटा कोरोना बम ,7 मिले संक्रमित,125 सेंपल भेजे

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी। जहां सड़कों पर अब लोग पहले की तरह ही लापरवाही करते नजर आ रहे हैं और मार्केट में भीड़ लगने की वजह से कोरोना के मामले ज्यादा आने की संभावना बढ़ती जा रही है उसी बीच एक बड़ी खबर हल्द्वानी के मेडिकल कॉलेज के सामने आ रही है यहां पर 7 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई और 125 छात्रों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।बता दे कि राजकीय मेडिकल कॉलेज में कोरोना बम फूटने से हड़कंप मच गया है।

Ad
Ad

जानकारी के अनुसार एमबीबीएस प्रथम वर्ष की 7 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव गई हैं। छात्राओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग ने 125 छात्रों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं।छात्रों को आइसोलेट कर हॉस्टल को सेनिटाइज किया गया है। डेल्टा प्लस वेरिएंट की आशंका को देखते हुए पॉजिटिव पाई गई छात्राओं के सैंपल जांच के लिए दिल्ली भेजे गए हैं। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने छात्रों को हॉस्टल से बाहर ना जाने की हिदायत दी है।