हल्द्वानी -यहाँ भी उफनाया गधेरा, बही कार देखिए वीडियो #videoviral#haldwanlive

Ad Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी skt.com

हल्द्वानी में सोमवार की रात को आमखडी ओर देव खड़ी के जंगलों के ऊपर से हुई भारी बारिश से जहां कई घरों में मलवा घुस गया और कई लोगों को घर छोड़कर जाना पड़ा ।वहीं इस बारिश का भयंकर मंगलवार की रात को भी दिखा जहां भाखड़ा स्थित गधेरे में जबरदस्त बारिश का असर रहा।

वीडियो वायरल 52 डाँठ भाखड़ा नाले में वही कर

वहां पर एक कार बह गई जिसमें सवार सभी पांच लोगों ने कार के नाले के नीचे उतरनेके बाद कूद कर अपनी जान बचाई जिस किसी भी जान माल का नुकसान नहीं हुआ।

इस नाले पर कई बार नुकसान हो चुके हैं फिर भी वन विभाग और प्रशासन बारिश के समय इस नाले पर कोई भी चेतावनी के लिए कर्मचारी तैनात नही करता है ।जिसकी वजह से कुछ दिन पूर्व एक व्यक्ति जो कि विकलांग था वह कर मृत्यु के कल के मुंह में चला गया था ।

यह वीडियो मंगलवार देर शाम का बताया जा रहा है। कार में सवार सभी लोगों ने कूद कर अपनी जान बचाई है।

आप वीडियो में साफ देख सकते हैं किस तरह से 52 डांट के पास बहने वाले बरसाती नाला इस तरह तांडव मचा रहा था कि उसने कार को अपने तेज बहाव में बहा दिया। कार बहते हुए एक युवक द्वारा वीडियो बनाया गया है जो अब तेजी के साथ वायरल हो रहा है।