#Haldwani एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी,एक लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार
उत्तराखंड की एसटीएफ साल 2009 में फरार हत्या के एक आरोपी को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है। इनामी पर एक लाख रूपए का इनाम था जो कि 14 साल पहले हत्या कर फरार हो गया था।
उत्तराखंड की एसटीएफ ने हत्या के आरोपी जिस पर एक लाख का इनाम था उसे फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि 2009 में नैनीताल जिले के थाना लाल कुआं क्षेत्र में प्रकाश पंत ने जमीनी विवाद के चलते अपने चाचा दुर्गा दत्त पंथ की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद से प्रकाश पंत लगातार फरार चल रहा था।
चाचा की हत्या कर 14 साल पहले हो गया था फरार
प्रकाश पंत 4 साल पहले अपने चाचा की हत्या कर फरार हो गया था। इसकी गिरफ्तारी के लिए नैनीताल पुलिस ने काफी प्रयास किया। लेकिन प्रकाश पंत अलग-अलग शहरों में अपनी पहचान छुपा के रह रहा था। जिस कारण वो गिरफ्तार नहीं हो पाया।
फरीदाबाद में अपनी पहचान छुपा कर रह रहा था आरोपी
वेल्डिंग के काम में माहिर प्रकाश पंत को अपनी आजीविका चलाने के लिए कोई दिक्कत नहीं हो रही थी और उसे आसानी से कम मिल रहा था। एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल के मुताबिक एसटीएफ को जानकारी मिली कि प्रकाश पंत फरीदाबाद में अपनी पहचान छुपा कर रह रहा है। तभी एसटीएफ ने शातिर इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि नैनीताल के थाना लाल कुआं से फरार चल रहे आरोपी पर एक लाख का इनाम घोषित था।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें