#pctmपाल कॉलेज-फ्रेशर पार्टी में नवागत विद्यार्थीओं ने दिखाया दम

ख़बर शेयर करें

हaldwani skt. com

Ad
Ad

हल्द्वानी के आरटीओ रोड स्थित पाल कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में वर्ष 2023 के नवजात छात्र-छात्राओं के लिए आरंभ 2003 रिफ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भागीदारी की तथा भविष्य में अपने सपनों को साकार करने के बारे में अपनी बात को साझा किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदेश ने दीप प्रज्वलितकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस अवसर पर अवसर पर अध्यक्ष नारायण पाल सचिन कामिनी पाल सीईओ निर्भय पाल प्रतीक पाल ओजस पाल तथा निदेशक के के पांडे ने भी अपनी बात से छात्र छात्राओं को नई सीख देने का प्रयास किया।

विधायक सुमित्रा देश ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में बीएससी और बा की पढ़ाई से ही कुछ हासिल नहीं हो पता है इसीलिए तकनीकी और मैनेजमेंट के कोर्सों की आवश्यकता पड़ी है पाल कॉलेज ने यह सुविधा हल्द्वानी में उपलब्ध कराई है जिसके लिए वह उनकी बहुत प्रशंसा करते हैं

रिफ्रेशर कार्यक्रम में नवजात छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के टैलेंटेड कार्यक्रम प्रस्तुत किए जजों की हर्षित जोशी को मिस फ्रेशर और अखिलेश जोशी को मिस्टर प्रेशर की खिताब जीतने की घोषणा की।

कार्यक्रम में मिस्टर अटायर मनीष जीना मिस अटायर रिया सिंह मिस्टर एमिवल प्रशांत कोरंगा मिस एमिवेल रिया मेहरा मिस्टर टैलेंट रोहित परगाई,मिस टैलेंट हर्षिता राजपूत बने।

इस मौके पर डॉक्टर किरण सती विभाग अध्यक्ष B.Ed मनोज कुमार विभाग अध्यक्ष बीसीए डॉ दीपिका, विभाग अध्यक्ष बीबीए डॉ गौरव जिंदल विभागध्यक्ष बॉयोटेक, रवीन्द्र महर वीएचएम, समेत समस्त संकाय सदस्य एवम छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

हअल