#haldwaniदृष्टिबाधित बच्ची से यौन शोषण : कुछ दिन के लिए रुक सकती है मामले की जांच, जानें वजह

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

दृष्टिबाधित बच्ची से यौन शोषण मामले में अब सामने आई चौथी पीड़िता से पूछताछ में कुछ समय लग सकता है। क्योंकि वर्तमान में नियुक्त जांच अधिकारी पारिवारिक कार्यक्रम के चलते 15 दिन की छुट्टी पर चली गई है।

नई जांच अधिकारी नियुक्त होने के बाद की जाएगी जांच
बताया जा रहा है सामने आई चौथी पीड़िता से पूछताछ नई जांच अधिकारी नियुक्त होने के बाद ही की जाएगी। बता दें मामले की जांच के लिए काठगोदाम थानाध्यक्ष ने एसएसपी को पत्र लिखा है। अब एसएसपी नई जांच अधिकारी नियुक्त करेंगे। इसके बाद ही मामले की जांच आगे बढ़ेगी।

ये है पूरा मामला
दृष्टिबाधित बच्चियों ने नैनीताल के एसएसपी को शिकायती पत्र दिया था। जिसमें उन्होंने संस्थान के संचालक श्याम धानक (60) निवासी हल्द्वानी दमुवाढूंगा बंदोबस्ती पर बच्ची के यौन शोषण के आरोप लगाए थे। मामले में एसएसपी से शिकायत के बाद काठगोदाम पुलिस ने आरोपी को बीते 13 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया था

बता दें श्याम धानक पिछले लंबे समय से मूकबधिर और दृष्टिबाधित बच्चों की आवासीय संस्था का संचालन कर रहा था। बीते जुलाई में संस्थान की छात्रा ने उस पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। जांच में पता चला की आरोपी बच्चियों को ये बातें किसी को न बताने के लिए धमकाता था।

यौन शोषण का विरोध करने पर आरोपी मासूमों के साथ मारपीट भी करता था और उन्हें खाना भी नहीं दिया जाता था। रिपोर्ट्स के मुताबिक बच्चियों के पास मोबाइल फोन या संचार का कोई अन्य साधन नहीं रहता था। इसलिए वहां की बालिकाओं ने किसी तरह से किसी व्यक्ति के माध्यम से जुलाई में एक पत्र पुलिस को भिजवाया।

सीएम धामी ने लिया मामले का संज्ञान
मामले का प्रकाश में आने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी संज्ञान लिया है। सीएम ने मामले को गंभीर बताते हुए प्रदेश में संचालित होने वाले सभी आवासीय शैक्षणिक संस्थाओं में सघन निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। ताकि इस तरह की घटना प्रदेश में फिर न हो सके।