राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिरे बोल्डर और पत्थर, बंद हुई सड़कें

ख़बर शेयर करें


राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में अक्सर भारी बारिश के चलते भूस्खलन की वजह से पत्थर गिरने की घटनाएं सामने आती रहती है एक ऐसा ही मामला अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच पर भी कई स्थानों पर पत्थर गिरने से यातायात बाधित हो रहा है। यहां राष्ट्रीय राजमार्ग में दोपाखी के पास बुधवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे थुवा की पहाड़ी से एकाएक आये बोल्डरों और पत्थरों से पूरी सड़क बंद होने से यातायात बाधित हो गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रोज की तरह वाहनों के गुजरने का सिलसिला जारी था। तभी अचानक जोरदार आवाज के साथ जैसे पहाड़ ही टूटना शुरू हो गया। पहाड़ी से बड़ा बोल्डर व पत्थर बरसने लगे। यह तो संयोग की बात थी कि कोई भी वाहन चालक इसकी चपेट में नही आया अन्यथा कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था।इसके बाद जब पत्थर गिरने का सिलसिला थमा तब तक पूरा सड़क मार्ग विशाल चट्टानों और पत्थरों से पट चुका था।

Ad
Ad

फिर अल्मोड़ा, हल्द्वानी, रानीखेत, डीडीहाट, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और गरमपानी के आस-पास की तरफ आने-जाने वाले वाहनों की सड़क के दोनों तरफ लम्बी कतारें लग गई। जिससे यात्रियों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। मार्ग बंद होने की सूचना मिलते ही खैरना चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। जेसीबी मशीन की मदद से बोल्डरों व पत्थरों को सड़क से हटानेे के बाद खैरना चौकी पुलिस ने बारी-बारी से अल्मोड़ा और हल्द्वानी की तरफ वाहनों को भेजा।जिसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। हालांकि बारिश तेज होने पर पुनः पहाड़ों से मलुवा आने की दिक्कत हो सकती है। बरसात को देखते हुए प्रशासन ने भी पुख्ता इंतजाम किये हैं। अकसर बाधित होने वाले मार्गों पर नजर रखी जा रही है।