सरकार ने दिए मसूरी बस हादसे के जांच के आदेश

ख़बर शेयर करें

रविवार उत्तराखंड के लिए हादसों का रविवार था। मसूरी, रूड़की और खटीमा में हुए हादसों से प्रदेश दहल गया। मसूरी में हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 35 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इस हादसे में मरने वालों के परिवार वालों को सरकार चार-चार लाख की सहायता राशि देगी।

Ad
Ad



कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी मसूरी में बस हादसे में घायल लोगों का हाल जानने दून अस्पताल व मैक्स अस्पताल पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों को घायलों के उचित उपचार के निर्देश दिए। इसके साथ ही मंत्री ने इस हादसे के जांच के आदेश दे दिए हैं।


मृतकों के परिजनों को दी जाएगी चार-चार लाख की सहायता राशि
मसूरी बस हादसे में मरने वालों के परिजनों को सरकार की तरफ से चार-चार लाख की सहायता राशि दी जाएगी। इसके साथ ही परिवहन निगम की ओर से दून अस्पताल में भर्ती घायलों को सहायता राशि दी गई। अस्पताल आए रोडवेज के अधिकारी और कर्मचारियों ने घायलों को पांच हजार और गंभीर घायलों को 10-10 हजार की सहायता राशि दी।


हादसे को लेकर परिवहन निगम ने बैठाई जांच
मसूरी में रविवार को हुए बस हादसे को लेकर परिवहन निगम ने जांच बैठा दी है। मिली जीनकारी के मुताबिक वैसे तो प्रशासन के स्तर से अलग जांच होगी लेकिन निगम ने अपने स्तर से जांच बैठाई है।


हादसे के असली कारणों का पता जांच रिपोर्ट आने के बाद हीचल सकेगा। फिलहाल बताया जा रहा है कि हादसे के पीछे की वजह बस के सामने किसी बाइक सवार का आना बताया जा रहा है।