प्रदेश में फिर बिगड़ेगा मौसम, इन जगहों पर बारिश-बर्फबारी और ओलावृष्टि के आसार

ख़बर शेयर करें

प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदल रहा है। अप्रैल के महीने में फरवरी वाली ठंड का एहसास हो रहा है। मौसम विभाग ने फिर मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है।

Ad
Ad


प्रदेश में तीन हजार ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी होने की संभावना है। इसके साथ ही कहीं-कहीं गर्जन के साथ बिजली चमकने और ओलावृष्टि की भी संभावना है।


प्रदेश में मौसम फिर लेगा करवट
प्रदेश में एक बार फिर मौसम के तेवर तल्ख होने वाले हैं। उत्तराखंड को पहाड़ी जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि की संभावना है।
राजधानी देहरादून में हल्के बादल छाए रहेंगे। उत्तराखंड के कुछ जिलों के लिए मौसम विभाग ने कुछ स्थानों में बहुत हल्की वर्षा, गर्जन के साथ वर्षा और बर्फबारी की संभावना जताई है।


तीन हजार ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी हैं आसार
प्रेदश के तीन हजार से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने के आसार हैं। इसके साथ ही बिजली चमकने और ओलावृष्टि की भी आशंका है।


इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है। तापमान के 28 डिग्री सेल्सियस व 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई जा रही है।