गुड न्यूज- यूयूएसडीए की मेहनत एवम निरन्तर कार्य प्रणाली से 10 गाँवो को राक्सिया से मिली राहत




राक्सिया उफान पर लेकिन प्रेमपुर लोषज्ञानी से आगे के गाँव जल भराव से मुक्त
हलद्वानी skt. com
बुधबार को हल्द्वानी शहर में हुई भीषण बारिश से रक्सिया नाले ने अपना रौद्र रूप दिखाया लेकिन आज उन 10 गांवों के लोगो ने राहत की सांस ली जो हमेशा जलमग्न होते थे।
यूयूएसडीए द्वारा निर्मित रक्सिया नाला आउटफॉल से यह पानी गाँव मै घुसने के बजाय सीधे पांडे नवार से आगे जंगल में गया। जिससे हर वर्ष तबाही एवम जलमग्न होने से इस बार इन्हें मुक्ति मिल गई।
एडीबी सहायतित हल्द्वानी परियोजना के अन्तर्गत बनाये गए रक्सिया नाले के आउटफॉल के भूमिगत नाले का निर्माण पूरा हो जाने से डाउनस्ट्रीम के गांवों हल्दुपोखरा नायक, हिन्ममतपुर बैजनाथ, गुसाईंपुर, पांडेय नेवार, पूरनपुर, आनंदपुर एवं प्रेमपुर लोषज्ञानी गाँव में जलभराव की समस्या से निजात मिली है ।
इधर कई गांवो को राक्सिया नाले से निजात मिलने पर महापौर गजराज सिंह बिष्ट में खुशी जताते हुए कहा कि एडीबी द्वारा जो धनराशि हल्द्वानी को संवारने के लिए दी गई थी निगम द्वारा 30 करोड़ की राशि से यह भूमिगत आउट फाल नाला बनाया गया है। जिससे कई गांवों को जानमग्न होने से बचाया जा सका है जिससे काफी राहत मिली है कई वर्षों से इन गांवों को बचाने की कवायद के बीच अब यह कार्य हुआ है जिससे लोगों को राहत मिली है गजराज बिष्ट ने प्रधानमंत्री मोदी और उत्तराखंड सरकार का आभार जताते हुए कहा कि हल्द्वानी के लोग प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा हल्द्वानी को संवारने के लिए दिए गए 2000 करोड रुपए दिए जाने का आभार जताते हैं।जिससे हल्द्वानी का आमूलचूल विकास हो हो रहा है। उन्होंने कहा कि वह लगातार प्रयास कर रहे हैं कि जिन स्थानों पर भी जल भराव हो रहा है उनका वह दौरा कर रहे हैं तथा अधिकारियों को जलभराव से निपटने के सख्त निर्देश दिए हैं

उक्त नाला 4×3 मीटर आकार तथा 1500 मीटर की लंबाई में बनाया गया है, जिसकी लागत लगभग 30 करोड़ रुपए है ।
क्षेत्रीय लोगों से बात करने पर उन्होंने कहा कि यूयूएसडीए के प्रोजेक्ट मैनेजर कुलदीप सिंह एवं उनकी टीम के द्वारा जो लगातार कार्य किया गया है उससे उन्हें इस वर्ष वर्ष में रकसिया के रौद्र रूप से बचा लिया। उन्होंने एडीबी द्वारा सहायतित यू यूएसडीए की भूरी भूरी सराहना की।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें