GOLD-SILVER PRICE TODAY: शादी का सीजन शुरु, जानें देश में सोने और चांदी के क्या हैं भाव

Ad
ख़बर शेयर करें

आज से वेडिंग सीजन शुरु हो गया है। ऐसे में बाजार में सोने-चांदी की मांग काफी ज्यादा रहती है। ऐसे में इनकी कीमतों में उतार- चढ़ाव देखने को मिल रहा है। आज एक बार फिर देश में सोने और चांदी की कीमतों (GOLD-SILVER PRICE TODAY) में तेजी देखने को मिली है।

Ads.
(GOLD-SILVER PRICE TODAY) सोने और चांदी के भाव
आज वायदा कारोबार में गुरुवार को सोने की कीमत 96 रूपये बढ़कर 61,120 रूपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, दिसंबर में डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 96 रूपये या 0.16 प्रतिशत बढ़कर 61,120 रूपये प्रति 10 ग्राम हो गई है, जिसमें5,555 लॉट का कारोबार हुआ है। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना वायदा 0.15 प्रतिशत बढ़कर 2,016.20 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस हो गया है।

चांदी में आई तेजी
गुरुवार को सर्राफा बाजार चांदी की कीमत 50 रुपये बढ़कर 74,525 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज मे दिसंबर डिलीवरी के लिए चांदी 50 रुपये या 1य07 प्रतिशत बढ़कर 7,037 लॉट में 74,525 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी 0.11 प्रतिशथ बढ़कर 24.06 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

जानें किस शहर में कितने है सोने के भाव
दिल्ली में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 62,120 रुपये है।

जयपुर में 10 ग्राम 2 कैरेट सोना 62,120 रुपये में बिक रहा है।

पटना में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 62,020 रूपये है।

कोलकाता में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 61,970 रुपये है।

मुंबई में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 61,970 पर बिक रहा है।

बेंगलुरु में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 61,970 रुपये का है।

हैदराबाद में 24 कैरेट 10 ग्राम सोना 61,970 रुपये का है।

चंडीगढ़ में सोने की कीमत 62,120 रुपये है।

लखनऊ में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 62,120 रुपये है।