#gityaar -दूसरे गित्यार ग्रैंड फिनाले का ताज पिथौरागढ़ की सुमित के सिर पर सजा

ख़बर शेयर करें

अल्मोड़ा का सुनील दूसरे तथा उत्तरकाशी की अविनाश रहे तीसरे स्थान पर

Ad
Ad

हल्द्वानी एसकेटी . com

हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में दूसरे गिटार ग्रैंड फिनाले का ताज पिथौरागढ़ की सुमित कुमार के नाम रहा रात तक चले इस कड़े मुकाबले में सुमित कुमार ने आखिर में बाजी मार ली दूसरे स्थान पर अल्मोड़ा के सुनील कुमार तथा तीसरे स्थान पर उत्तरकाशी के अविनाश भारद्वाज रहे।

जोहर महोत्सव 2023 के तीसरे दिन उत्तराखंड के विभिन्न चरणों से निकले हुए 10 प्रतिभागियों ने बड़ी-बड़ी से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन यहां पर उपस्थित जजों और जूरी के सदस्यों के सामने दिया अंक तालिका में जब पूरा नफा नुकसान गायन शैली तथा उच्चारण देखे गए तो पिथौरागढ़ की सुमित कुमार सबसे अब्बल रहे हालांकि सभी गायक काफी अच्छे गायन शैली में रचे बसे थे ।

लेकिन प्रतियोगिता में सभी तरह की कसौटियों को पार करना होता है इसी के बल पर सुमित में यह बाजी मारी 53 प्रतियोगिताओं बीच कई चरणों में चली इस प्रतियोगिता के फाइनल में 10 प्रतिभागियों ने प्रतिभा किया इन प्रतिभागियों में अल्मोड़ा से अजय मिश्रा सुनील कुमार तथा सानिया मनराल देहरादून से अविनाश भारद्वाज पौड़ी से मनदीप सिंह और वसुधा गौतम थोड़ा गढ़ से सुमित कुमार हरिद्वार से रजत पाल उत्तरकाशी से श्रुति खंडूरी था नैनीताल से पूजा पाल के बीच रात भर गायन प्रतियोगिता के बीच दिलचस्प मुकाबला हुआ।

इस फाइनल के सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कालाढूंगी के विधायक बंशीधर भगत ने कहा कि उत्तराखंड की संस्कृति को संवारने में जौहर महोत्सव का महत्वपूर्ण योगदान रहा है तथा संस्कृति को एक सूत्र में फिर होने के लिए इन कलाकारों की बड़ी भूमिका रहती है विशिष्ट अतिथि गणों में प्रसिद्ध लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी बिना तिवारी नैन नाथ रावल तथा पदम श्री प्रीतम भारतवान रहे।

गित्यार प्रतियोगिता के अलावा इस कार्यक्रम में कई लोग गायको ने अपनी प्रस्तुति दी जिनमें मुख्य रूप से ओखलाकांडा के राकेश खनवाल ने क्रीम पौडरा घुसने किले ना, जितेंद्र तुमकियाल ने सिलीगुड़ी का पला ओ साली, रोहित चौहान ने खुटियों में घुंघरू तेरा, खटीमा से आई सांस्कृतिक जिसका नेतृत्व बंटी राणा कर रहे थे उन्होंने होली गायन का प्रदर्शन किया

विशिष्ट अतिथियों के अलावा इन गायक कलाकारों को रखने वाले तथा उन्हें अंक देने वालों में मुख्य रूप से मीना राणा दीवान कनवाल प्रहलाद मेहरा कल्पना चौहान सुमित तिवारी संजय कुमोला,कैलाश कुमार माया उपाध्याय सोनू सूद हेमा हरबोला समेत 10 जज थे संचालन प्रदेश के कवि हेमंत बिष्ट,आर जे काव्या रहे। इस अवसर पर से नरेंद्र टोलिया धीरेंद्र पांगती,देवेंद्र सिंह धर्म सत्तू कैलाश धाम सत्तू तथा भारत रावत केदार सिंह बृजवाल मुख्य रूप से शामिल रहे।

पिछले साल की गित्यार प्रतियोगिता की विजेता रहे तीनों प्रतिभागियों ने आज के विजेता सुमित कुमार को चेक प्रदान किया