गौरीकुंड भूस्खलन में लापता हुए लोगों में से एक और का शव बरामद, 18 की तलाश जारी

ख़बर शेयर करें

बीते दिनों केदारनाथ पैदल मार्ग पर गौरीकुंड में हुए हादसे में लापता लोगों की तलाश गुरुवार को भी जारी है। गुरूवार दोपहर रेस्क्यू टीम ने एक और शव को बरमद कर लिया है।

Ad
Ad

बता दें आज सुबह ही रेस्क्यू टीम ने एक शव को बरामद किया था। गुरुवार को रेस्क्यू टीम की ओर से दो शव बरामद कर लिए गए हैं। जबकि 18 लोगों को ढूंढने की कोशिश अब भी जारी है।

दो शव किए बरामद
गौरीकुंड भूस्खलन हादसे में 20 लोग लापता थे। जिन्हें बीते पांच दिनों से ढूंढा जा रहा था। जिसमें से गुरूवार को रेस्क्यू टीम ने दो शव बरामद कर लिए हैं। हालांकि अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

18 लोग अभी भी लापता
बीते तीन अगस्त की रात को केदारनाथ पैदल मार्ग पर गौरीकुंड डाटपुल के पास भारी भूस्खलन हुआ था। जिसके कारण हाईवे किनारे बनी तीन दुकानें भी बह गई थी। इस दौरान उसमें 23 लोग बह गए थे। तीन लोगों के शव रेस्क्यू टीम पहले ही बरामद कर चुकी है। जबकि दो शव गुरुवार को बरामद किए गए हैं ।

जिला प्रशासन ने नेपाल दूतावास से मांगी जानकारी
गौरीकुंड भूस्खलन हादसे में लापता नेपाली मूल के नागरिकों के बारे में प्रशासन जानकारी जुटा रहा है। जिला प्रशासन ने नेपाल दूतावास से हादसे में लापता नेपाली मूल के 14 लोगों के बारे में जानकारी मांगी है। इसके साथ ही पुलिस से भी चारधाम यात्रा के दौरान बाहरी लोगों के सत्यापन के बारे में रिपोर्ट मांगी है।