आज से पहाड़ में पड़ सकती हैं राहत की बौछारें, मैदानों में लू का अलर्ट
उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में आज से मौसम बदलने का अनुमान है। हालांकि मैदानी इलाकों में मौसम का रुख अभी तल्ख बना रहेगा।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पर्वतीय क्षेत्रों में गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ नैनीताल और चंपावत में बादलों की तेज गर्जना सुनाई देगी। इसके साथ ही इन इलाकों में हल्की बारिश होने का अनुमान भी है।
हालांकि मौसम की ये मेहरबानी राज्य के मैदानी इलाकों में देखने को नहीं मिलेगी। हरिद्वार, देहरादून और उधमसिंह नगर में लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है। अधिकतर इलाकों में पारा 40 के आसपास ही रहेगा।
मौसम विभाग की माने तो 10 जून से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है ऐसे में 10 तारीख के बाद मौसम में कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें