22 जग्गीबंगर से इस युवा नेता ने मारी बाजी, इतने वोटो से हुए विजई

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

हल्दुचौड इसकेटी डॉट कॉम

जिला पंचायत उपचुनाव 27 जून 2022 को हुए मतदान के बाद क्षेत्र में जीत के प्रति आकलन पर जनता का पूरा जोर रहा है वहीं जहां आज पेटियां खुली तो शुरुआती दौर पर पहले चरण में इंदर सिंह बिष्ट 24 वोट से आगे रहे तो वही दूसरे राउंड में कमलेश चंदोला ने 837 वोटों से बढ़त बनाई,.


तो वहीं तीसरे राउंड की गिनती के बाद कमलेश चंदोला भाजपा नेता ने बनाई बढ़त और 1344 वोटो से दूसरे प्रत्याशी इंदर बिष्ट से बढ़त बनाते हुए आगे आए.

, वहीं अंतिम राउंड में 1415 वोटों से विजई हुए कमलेश चंदोला क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर ढोल नगाड़ों के साथ हल्दुचौड व आसपास के क्षेत्र के लोगों ने दी एक दूसरे को बधाई, बधाई व शुभकामनाएं का दौर हुआ शुरू लोग मैं उत्साह का माहौल एक दूसरे को मिठाई बांटते वह खुशी मनाते दिखे क्षेत्र के लोग,