पूर्व सचिव बडोनी को पेपर लीक मामले में आयोग से मिली क्लीन चिट, लापरवाही के आरोप में किया था सस्पेंड

ख़बर शेयर करें

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पूर्व सचिव बडोनी को पेपर लीक मामले में क्लीन चिट दे दी है। पूर्व सचिव बडोनी को लापरवाही के आरोप में सस्पेंड किया गया था।

Ad
Ad


अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने स्नातक स्तरीय समेत कई भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक मामले में आयोग के पूर्व सचिव संतोष बडोनी को क्लीन चिट दे दी है। आयोग ने सचिवालय प्रशासन के पत्र का लिखित रूप में जवाब दिया। इस पत्र में लिखा गया है कि किसी भी भर्ती के पेपर लीक में बडोनी की संलिप्तता सामने नहीं आई है।

जांच के बाद लिया गया ये फैसला
इस मामले में पुलिस, एसटीएफ और आयोग ने गहनता से जांच करने के बाद प्रशासन को ये जवाब भेजा है। जिसके बाद सचिवालय प्रशासन ने फिर से दोबारा से जवाब मांगा है।

लेकिन आयोग फिर से वही जवाब भेजेगा। बता दें कि पिछले साल स्नातक स्तरीय, वन दरोगा, सचिवालय रक्षक सहित कई भर्तियों के पेपर लीक हुए थे। जिसमें आयोग के अध्यक्ष को लापहवाही के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया था।

दो सितंबर 2022 को किया गया था सस्पेंड
पेपर लीक मामले में 13 अगस्त को आयोग के सचिव संतोष बडोनी को शासन में अटैच कर दिया था। जिसके बाद लापरवाही के आरोप में उन्हें दो सितंबर 2022 को सस्पेंड कर दिया गया था।

जिसके बाद नौ महीने से भी ज्यादा बीत गए लेकिन आयोग ने ये तय नहीं किया था कि निलंबन किस बात पर किया और आरोपपत्र किस आधार पर दें। जिसके बाद इसके लिए सचिवालय प्रशासन ने आयोग को पत्र भेजा था। जिसके बाद आयोग ने बडोनी को क्लीन चिट दे दी है