आने वाले दो दिनों तक खराब रहेगा मौसम, विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

ख़बर शेयर करें

प्रदेश में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है। मौसम विभाग के अनुसार सात जुलाई तक मौसम खराब रहने के आसार है। जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि आठ से 14 जुलाई तक आंशिक बूंदाबांदी होने की संभावना है। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार जुलाई के दूसरे हफ्ते मानसून कमजोर पड़ेगा। जिसके बाद तापमान में वृद्धि होगी।

Ad
Ad


मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आज यानी की बुधवार को मौसम खराब रहेगा। आने वाले दो दिनों तक यानी की सात जुलाई तक तेज बारिश के आसार हैं। जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि जुलाई के दूसरे हफ्ते मानसून कमजोर पड़ सकता है।

इन जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार देहरादून, पौड़ी, चमोली, नैनीताल, बागेश्वर और चंपावत जिले में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों ने संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन और चट्टान गिरने की आशंका जताई है। इसके अलावा आकाशीय बिजली गिरने का पूर्वानुमान जारी कर लोगों से सावधान रहने की अपील की है