खड़ी बस बनी आग का गोला, दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू, जांच में जुटी पुलिस

ख़बर शेयर करें



देहरादून के रायपुर क्षेत्र में बीती रात खड़ी बस में अचनाग आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।

Ad
Ad


घटना सोमवार देर रात करीब 12.30 की बताई जा रही है। पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक देर रात करीब 12:40 के आसपास थाना रायपुर को सिटी कंट्रोल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि रांझावाला रायपुर के पास एक खडी बस में आग लग गई है। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची।


फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि बस मनोज सिंह पुत्र दीवान सिंह निवासी रांझावाला रायपुर की है। बस जय दुर्गा ट्रेवल्स के नाम पर वाहन स्वामी द्वारा संचालित की जाती है तथा बुकिंग पर ही चलती है। रोज की तरह सोमवार को भी बस रांझावाला में खड़ी थी। पुलिस ने बताया प्रथम दृष्टया बस में शार्ट सर्किट होने से आग लगना प्रतीत हो रहा है। प्रकरण की जांच की जा रही है