बड़ी खबर-घूस लेने वालों अधिकारियों के खिलाफ FIR

उत्तराखंड में शिक्षा विभाग से बड़ी खबर आ रही है। शासन के आदेश पर घूस लेने वाले तीन अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश जारी हो गया है। मामला 2018 का है।
दरअसल ये पूरा मामला अशासकीय स्कूलों में भर्ती से जुड़ा हुआ है। 2018 में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें पौड़ी के मुख्य शिक्षा अधिकारी मदन सिंह रावत, जिला शिक्षा अधिकारी हरेराम यादव और अशासकीय विद्यालयों के पटल सहायक दिनेश गैरोला का एक वीडियो दिखा। इस वीडियो में ये तीनों कथित रूप से घूस लेते हुए दिखे। अब इसी मामले में शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें