पंचायतराज अधिकारी सरकार के इस निर्णय के खिलाफ कार्य बहिष्कार

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

यहां एक बार फिर नीति नियंता देखे रह गए और बेलगाम अधिकारियों ने जारी का गया पंचायत राज और ग्रामीण विकास अधिकारी एकीकरण का आदेश, पंचायत राज के अधिकारी भारत औरकार्य बहिष्कार का निर्णय लिया है विगत 17 जनवरी सेवा कार्य बहिष्कार पर है.

आंदोलित पंचायत राज अधिकारियों ने कहा है कि इस निर्णय से उनके पदोन्नति पर विपरीत असर पड़ रहा है साथ ही अगर एकीकरण करना है तो पूरे विभाग का एकीकरण किया जाए उच्च स्तर पर अलग-अलग निदेशालय अलग-अलग विभाग और अलग-अलग मंत्री हैं तो जो जनता से जुड़े लोग हैं सिर्फ उन्हें ही उत्पीड़ित क्यों किया जा रहा है

हल्द्वानी विकासखंड में अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन करते पंचायत राज अधिकारी

रामनगर विकासखंड और  हल्द्वानी विकासखंड में पंचायत राज से जुड़े कर्मी हड़ताल पर हैं कर्मचारियों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए यह निचले स्तर के एकीकरण को निरस्त करने की मांग की है

पंचायत राज अधिकारियों का कहना है जबकि ग्रामय विकास के कर्मी इसमें कुछ भी कार्य नहीं जानते हैंइसके बावजूद उनका उत्पीड़न किया जा रहा है.हल्द्वानी में धरना स्थल पर भूपेंद्र कुमार,राकेश प्रसाद भूपेंद्र कुमार, राकेश प्रसाद, मुकुल पांडे, नेहा त्रिपाठी,किरण कोचर, महेंद्र सलाल आदि eheभूपेंद्र कुमार, राकेश प्रसाद, मुकुल पांडे, नेहा tripathi, किरण कोचर, महेंद्र सलाल रहे