सर्राफा कारोबारी के पुत्र पर हुए फायरिंग की घटना में फरार मुख्य नाम आरोपी एसओजी टीम व पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

अंकुर सक्सेना।हल्द्वानी में विगत कुछ समय पूर्व मशहूर सराफा कारोबारी राम सरण वर्मा के पुत्र के ऊपर फायरिंग की घटना को कुछ आरोपियों के द्वारा अंजाम दिया गया था जिस घटना के बाद पुलिस के द्वारा आरोपियों की धरपकड़ के लिए कार्यवाही की गई थी बता दें कि सर्राफा कारोबारी से फायरिंग में सनसनीखेज घटना की तहकीकात के प्रकाश में आने के बाद घटना में मनोज अधिकारी पुत्र दिनेश अधिकारी निवासी गोजा जाली हल्द्वानी गुरदीप सिंह पुत्र दिलजीत सिंह निवासी बोरिया दौलत थाना केलाखेड़ा जिला उधम सिंह नगर देवेंद्र सिंह उर्फ जिद्दी पुत्र कश्मीर सिंह निवासी डलपुरा थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर रमन कपूर उर्फ जिम्मी पुत्र कुलदीप कुमार निवासी सेंथ वाला गूलरभोज थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर संलिप्त है।

Ad
Ad

सर्राफा कारोबारी से हुई फायरिंग व फरार चल रहे अभियुक्तों को जनपद उधमसिंहनगर एवं जनपद नैनीताल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त गुरदीप सिंह , दिवेन्द्र सिंह को क्रमशः पुलभट्टा बरा व सितारगंज से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।बाकी फरार चल रहे अभियुक्तों को गिरफ्तार किये जाने के लिए पुलिस टीमों द्वारा उधमसिंहनगर , हिमांचल प्रदेश , दिल्ली , उत्तरप्रदेश , नेपाल तक पतारसी सुरागरसी की गयी एवं मुखबिर मामूर किये गये । पुलिस की गिरफ्त से आने से बचने के लिए एवं अपनी लोकेशन को छुपाने के लिए अलग – अलग स्थानों के हॉटस्पॉट्स लेकर एवं व्हाटसएप कॉल , मैसेज के माध्यम से वादी को पुनः रंगदारी मांगने व अनजाम भुगतने की धमकी दी जा रही थी पुलिस टीम के अथक प्रयासों से आज फरार चल रहे ईनामी मुख्य अभियुक्त मनोज अधिकारी को बेलबाबा हल्द्वानी के पास से गिरफ्तार किया गया है।

जिसके बाद पुलिस के द्वारा पूछताछ में आरोपी के द्वारा बताया गया कि राजीव वर्मा वह पंकज वर्मा के साथ पुरानी रंजिश के चलते इन लोगों के द्वारा की गई मारपीट से अपनी नौकरी जाने वह उस से हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए पैसे मांगने व धमकाने के लिए फायर किया गया था जिसमें उसने जेल में बंद होने के दौरान गुरदीप व देवेंद्र से हुई जान पहचान के साथियों की मदद ली थी। जिसके बाद पुलिस के द्वारा घटना में इस्तेमाल हुआ तमंचा 315 बोर व तीन जिंदा कारतूस एवं मोबाइल फोन जिससे वादी को व्हाट्सएप के माध्यम से रंगदारी मांगी गई थी

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हरेंद्र चौधरी थानाध्यक्ष कालाढूंगी नंदन सिंह रावत थाना अध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी एसओजी प्रभारी राजवीर सिंह नेगी वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली महेंद्र प्रसाद चौकी प्रभारी मंगल पड़ाव जगदीप सिंह नेगी चौकी प्रभारी गन्ना सेंटर प्रवीण कुमार कॉन्स्टेबल कालाढूंगी शेखर मल्होत्रा कॉन्स्टेबल एसओजी कुंदन कठायत कॉन्स्टेबल एसओजी भानु प्रताप त्रिलोक रौतेला, अनिल गिरी, अशोक रावत, दिनेश नगरकोटी ,कांस्टेबल चालक प्रदीप सिंह, कॉन्स्टेबल परवेज अली थे

पुलिस के द्वारा