बहुत हो गई लूट…, अब Rs 25 में होगी ECG की जांच, Khan Sir का ये बड़ा कदम,देखे वीडियो




देशभर में फेमस यूट्यूबर और शिक्षक खान सर (Youtuber Khan Sir) एक बार फिर सुर्खियों में आ गए है। खान सर ने एक बार फिर जरूरतमंद लोगों के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। खान सर के यहां अब लोग केवल 25 रुपए(Rs 25) में ईसीजी(ECG Test) यानी हार्ट की जांच करा पाएंगे।
इस पहल से कई लोगों खासकर गरीबों को बड़ा फायदा पहुंचने वाला है। दरअसल अपनी क्लास में पढ़ाते हुए उन्होंने लोगों से पूछा कि ‘आप लोग ईसीजी की जांच कराते है तो कितनी फीस लगती है?400 या 500? हमारे यहां 25 रुपए में करवा लेना।’

बहुत हो गई लूट…, अब 25 रुपए में होगी ECG की जांच
खान सर ने आगे कहा, “मेडिकल इंडस्ट्री में मशीनें खरीद लेना बड़ी बात नहीं है। हमको लगा था कि डायलिसिस मशीन ले आएंगे चालू हो जाएगा। पता चला उसके लिए बड़ा आरओ प्लांट लगाना है।
इस आरओ प्लांट का जो पानी होगा…जो हम लोग पीते हैं उससे दस गुना ज्यादा साफ होगा। आज अगर साफ करके टंकी में रख दिए तो अगले दिन इस्तेमाल नहीं होगा। आज अगर रात के 11 बजे डायलिसिस मशीन बंद हो रही है तो आपका हजार लीटर पानी है तो उसे फेंकिए।”
video link- https://youtu.be/5kn6G_0BHY4?si=h3TqbiCeOo-9kH3t
Youtuber Khan Sir का गरीबों को तोहफा
बच्चों को पढ़ाते वक्त खान सर ने आगे कहा कि साफ नीयत से हमने इसी शुरुआत की है। जो लोग झाड़ू लगाते है, बर्तन धोते है, रिक्शा चालक या कोई मजदूर हो, इनकी एक दिन की मजदूरी के पैसे ही ईसीजी में चले जाएंगे। तो इसलिए आ जाईए हमारे यहां। जांच कराकर चले जाईए कोई दिक्कत नहीं है।
अब दुश्मनी बढ़ जाएगी’
आगे खान सर ने कहा कि इससे उनकी दुश्मनी बढ़ जाएगी। पहले टीजर उन्हें गाली देते थे और अब डॉक्टर्स भी गाली देने लगेंगे। लेकिन उन्होंने कहा कोई दिक्कत नहीं है। यहां पर तो सीता माता को भी अग्नि परीक्षा देनी पड़ी थी। हम किस डेक्ची के मसाले हैं।
इसके लिए कलेजा होना चाहिए बाबू…’
आगे खान सर ने कहा, “पहले हमको पता नहीं था कि ईसीजी के लिए कितना पैसा लगता है। जब हमने डॉक्टरों से कहा कि हम लोग 25 रुपया लेंगे तो सब हमको देखने लगा। फिर हमने कहा कि आप लोग टेंशन मत लीजिए। शिक्षा के बाद अब उद्देश्य स्वास्थ्य है। इतना समझ लीजिए कि जो हम बोल दिए वो करेंगे।” इसपर एक बच्चे ने पूछा कि सर इतना सब कैसे पॉसिबल है? तो इसका जवाब देते हुए खान सर ने कहा, “कलेजा होना चाहिए बाबू।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें