मोटाहल्दू में हाथियों ने मचाया आतंक,किया ये नुकसान

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी । यहां मोटाहल्दू क्षेत्र के ग्राम किशनपुर सकुलिया बीती रात हाथियों ने आतंक मचाया। लोगों को सुबह इस बात का पता चला जब रौंदीं हुई फसलें और टूटी हुई बाऊंड्री वाल देखी।

जानकारी के अनुसार बीती हाथियों ने किशनपुर सकुलिया के खेतों में घुसकर उत्पात मचा दिया। रात में ये हाथी जब आये तो ग्रामीण सोये हुए थे इसलिए रात में पता नहीं चल पाया। दरअसल आज सुबह ग्रामीणों ने जब खेतों में रौंदीं हुई फसल देखी और एक बाऊंड्री वाल क्षतिग्रस्त देखी। ग्रामीणों का कहना है कि जिस तरह से फसल रौंदीं गई है और मजबूत बाऊंड्री वाल गिरी है। उससे हाथियों के आने का अंदेशा है। मजबूत बाऊंड्री वाल हाथियों द्वारा ही गिराई जा सकती है।

बहरहाल हाथियों के रात में आने की आशंका से ग्रामीण दहशत में है। ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि उन्हें हाथियों के आतंक से सुरक्षा प्रदान करें

Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.