खुशखबरी पूर्वोत्तर रेलवे की इस रेलखंड का भी हुआ विद्युतीकरण इस एक्सप्रेस का हुआ इलेक्ट्रिक( देखें वीडियो)

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

लाल कुआं बरेली एसकेटी डॉट कॉम

पूर्वोत्तर रेलवे ने अपने क्षेत्रीय प्रबंधक समेत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की लगातार की जारी मेहनत के बल पर अब तक भोजीपुरा लाल को रेल पथ पर भी विद्युतीकरण कर गाड़ियों का संचालन शुरू कर दिया है। इसके अलावा बरेली सिटी गाड़ी का भी इलेक्ट्रिक संचालन शुरू कर दिया है।


इज्जतनगर मंडल हरित ऊर्जा के अधिकाधिक उपयोग के क्षेत्र में अग्रसर है। इसके निमित मंडल के कुल 1018.11 रूट किलोमीटर में से 795.76 रूट किलोमीटर का विद्युतीकरण किया जा चुका है।

जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि भोजीपुरा-लालकुआं 65 किलोमीटर रेल खण्ड के विद्युतीकरण के पश्चात् अब इस रेल खंड पर विद्युत ट्रैक्शन से गाड़ियों का संचलन प्रारंभ कर किया जा चुका है।

4 जून, 2022 को गाड़ी संख्या 12354 लालकुआं-हावड़ा एक्सप्रेस का संचालन इलेक्ट्रिक पावर से किया गया। गत दिवस बरेली सिटी-लालकुआं के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 05327/05328 का संचालन भी इलेक्ट्रिक पावर से प्रारंभ कर दिया गया है।