चुनाव प्रचार गरमाने उत्तराखंड आएंगे योगी आदित्यनाथ, पौड़ी प्रत्याशी ने किया सभा स्थल का भूमि पूजन

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें




देवभूमि उत्तराखंड के सियासी समर के लिए भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार दिया है। पीएम मोदी ने खुद दो अप्रैल की रुद्रपुर रैली से इसकी शुरुआत की। 13 अप्रैल को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार गरमाने के लिए उत्तराखंड आएंगे।

पौड़ी प्रत्याशी ने कार्यक्रम स्थल का किया भूमि पूजन
13 अप्रैल को योगी आदित्यनाथ की हल्द्वानी में जनसभा है। इसके बाद 14 अप्रैल को उनकी श्रीनगर गढ़वाल और रुड़की में जनसभा होगी। श्रीनगर दौरे को लेकर शुक्रवार को पौड़ी प्रत्याशी अनिल बलूनी ने जनसभा स्थल का निरीक्षण कर भूमि पूजन किया। इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद थे।

पार्टी ने की तैयारियां पूरी
योगी आदित्यनाथ की ये जनसभा श्रीनगर के एनआईटी ग्राउंड में की जानी है। 14 अप्रैल को आयोजित होने जा रही इस रैली के लिए भाजपा ने 20 हजार लोगों के आने की व्यवस्था की है। योगी आदित्यनाथ की चुनावी रैली को लेकर भाजपा की ओर से भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली है।