चुनाव प्रचार के लिए गेहूं काट रहे नेता और उनके समर्थक, गांव वालों ने कहा- चुनाव के बाद भी ऐसे ही आना

ख़बर शेयर करें

चुनाव प्रचार के लिए गेहूं काट रहे नेता और उनके समर्थक
प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए जैसे-जैसे समय पास आ रहा है वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियां प्रचार-प्रसार के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रहीं है। जहां एक ओर पार्टियों के स्टार प्रचारक रैली कर रहे हैं तो वहीं पार्टी के समर्थक गांवों में जा-जा कर प्रचार कर रहे हैं। प्रचार के लिए नेता गेहूं की मड़ाई से लेकर कटाई तक करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। यहां तक कि फसल बर्बाद करने वाले बंदरों को भी भगा रहे हैं।

Ad
Ad

LOKSABHA ELECTIONS
गांवों में गेहूं की मड़ाई से लेकर कटाई कर रहे नेता
वोट पाने के लिए और मतदाताओं को रिझाने के लिए इन दिनों प्रत्याशी और उनके समर्थक तमाम हथकंडे अपना रहे हैं। पहाड़ों पर इन दिनों रबी की फसल पक गई है। पहाड़ों पर गेहूं काटा जा रहा है। इस समय प्रत्याशी और समर्थक अपना प्रचार करने के लिए ना केवल महिलाओं के साथ खेतों में उतर रहे हैं बल्कि हाथ से दातुली लेकर फसल की कटाई भी कर रहे हैं। यही नहीं इसके साथ ही प्रचार-प्रसार के लिए वो घर के आंगन में रखी गेहूं, जौ, मसूर की फसल की मड़ाई और कुटाई तक कर रहे हैं।

चुनाव के बाद भी ऐसे ही आना
जहां वोट पाने के लिए नेता और उनके समर्थक एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं तो वहीं महिलाएं भी उन से कह रही हैं कि चुनाव खत्म होने के बाद भी ऐसे ही आना। इसके साथ ही महिलाओं ने मजाकिया अंदाज में ये भी कह रहीं हैं कि हर सीजन में आकर फसलों की कटाई मड़ाई और खेतों से बंदर भगाने में मदद जरूर करना।