Election 2024 : पोलिंग बूथ के अंदर EVM मशीन का वीडियो बनाना पड़ा भारी, पुलिस ने हिरासत में लिया

ख़बर शेयर करें



उत्तराखंड में पांचों लोकसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। इसी बीच उधम सिंह नगर में एक युवक को पोलिंग बूथ के अंदर एवीएम मशीन का वीडियो बनाना भारी पड़ गया। मामले का संज्ञान लेते हुए उधम सिंह नगर पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है।

Ad
Ad

पोलिंग बूथ के अंदर EVM मशीन का वीडियो बनाना पड़ा भारी
बता दें युवक ने वोट डालते हुए ईवीएम मशीन की वीडियो बनाकर फेसबुक में वायरल किया था। मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा युवक के ऊपर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। बता दें एसएसपी डॉ मंजुनाथ टीसी ने पूर्व में ही नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए थे।

बुजुर्ग ने EVM मशीन का विरोध कर जमीन में पटका
उधर हरिद्वार में भी एक बुजुर्ग मतदाता ने मतदान केंद्र ज्वालापुर इंटर कॉलेज में ईवीएम मशीन का विरोध करते हुए पोलिंग बूथ पर रखी मशीन को नीचे पटक दिया था। मशीन पटकने के बाद बुजुर्ग जोर-जोर से चिल्लाते हुए नजर आए कि हम ईवीएम मशीन का विरोध करते हैं। बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाएं। फिलहाल पुलिस ने मशीन तोड़ने वाले मतदाता को हिरासत में ले लिया है।