Uttarakhand Election 2024 : कुमाऊं की पहली महिला सांसद इला पंत, दोबारा अब तक नहीं जीत पाई कोई औरत

ख़बर शेयर करें


कुमाऊं की पहली और एकमात्र महिला सांसद इला पंत
कुमाऊं से पहली और एकमात्र महिला सांसद इला पंत हैं। इला पंत भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की बहू और राजनीति के दिग्गज केसी पंत की पत्नी हैं। साल 1998 में उन्होंने नैनीताल सीट से चुनाव लड़ा और जीती भी लेकिन उनका कार्यकाल एक साल से भी कम रहा। बता दें कि इनका कार्यकाल सबसे कम रहा।

Ad
Ad

इस वजह से सिर्फ एक साल रहा कार्यकाल
बता दें कि साल 1998 में हुए चुनाव में नैनीताल-ऊधमसिंह नगर सीट से इला पंत को भाजपा ने मैदान में उतारा। मूल रूप से पंत परिवार कांग्रेस से ही जुड़ा रहा था और इस सीट पर वर्चस्व भी कांग्रेस का ही माना जाता था। ऐसे में इला पंत भाजपा से मैदान में उतरी। ये वो दौर था जब महिलाओं का राजनीति में भागीदारी बेहद ही कम थी। इला पंत ने चुनाव लड़ा और वो जीत गई। लेकिन साल 1999 में दोबारा लोकसभा चुनाव हुए। जिस कारण उनका कार्यकाल सिर्फ एक साल का ही रहा।

दिग्गज नेता एन डी तिवारी को दी थी मात
पंत परिवार की बहू इला पंत ने 12वीं लोकसभा में नैनीताल लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था। उनके अपोजिट कांग्रेस के दिग्गज नेता नारायण दत्त तिवारी मैदान में थे। इला पंत ने दिग्गज नेता एन डी तिवारी को 15559 वोटों से करारी हार दी थी।

नैनीताल सीट पर पंत परिवार का रहा दबदबा
आपको बता दें कि नैनीताल-उधम सिंह नगर सीट पर पंत परिवार का दबदबा रहा है। इला पंत के पति केसी पंत ने इस सीट से जीत की हैट्रिक लगाई थी। इसके साथ ही कुमाऊं में सबसे अधिक समय तक कार्यकाल पूरा करने वाले सांसद भी बने। आज तक उनके इस रिकॉर्ड को कोई भी नहीं तोड़ पाया है।

दोबारा अब तक नहीं जीत पाई कोई महिला
कुमाऊं से इला पंत के बाद से अब तक कोई महिला सांसद नहीं बनी है। बीते 67 सालों में कुमाऊं से सिर्फ एक महिला जीतकर संसद पहुंची। इसके बाद से अल्मोड़ा सीट और नैनीताल सीट पर ना ही कांग्रेस ने और ना ही भारतीय जनता पार्टी ने किसी उम्मीदवार को मैदान में उतारा