#haldwani-#MBPG कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के दौरान पथराव, पुलिस ने हंगामा करने वाले युवाओं को खदेड़ा,देखे वीडियो

Ad Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें

MBPG कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के दौरान पथराव, पुलिस ने हंगामा कर रहे युवाओं को खदेड़ा

एमबीपीजी (MBPG) कॉलेज छात्रसंघ चुनाव के दौरान हालात बेकाबू हो गए। दुर्गा सिटी सेंटर के पास पुलिस और ABVP कार्यकर्ताओं पर पथराव हो गया। आरोप है कि यह हमला NSUI प्रत्याशी कमल बोरा के समर्थकों ने किया।

video link- https://youtu.be/Gfhg5skN1r8?si=Vhhr_wKjVU97XJgE

पुलिस ने हंगामा करने वाले युवाओं को खदेड़ा

पथराव और हंगामे के बीच पुलिस ने मोर्चा संभाला और उपद्रव मचा रहे युवाओं को खदेड़ा। इसी बीच कॉलेज परिसर में भी पुलिस और एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प और तीखी नोकझोंक देखने को मिली।

video link- https://youtu.be/6ZWhXa-qBFc?si=7UvC8XpR68ae-QEg

नैनीताल रोड पर यातायात बाधित

बवाल इतना बढ़ा कि भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कार्तिक हरबोला और कोतवाल के बीच भी जमकर बहस हो गई। नैनीताल रोड पर छात्रों के सड़क पर उतरने से यातायात भी बाधित हो गया और माहौल तनावपूर्ण बना रहा।