#haldwani-#MBPG कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के दौरान पथराव, पुलिस ने हंगामा करने वाले युवाओं को खदेड़ा,देखे वीडियो





एमबीपीजी (MBPG) कॉलेज छात्रसंघ चुनाव के दौरान हालात बेकाबू हो गए। दुर्गा सिटी सेंटर के पास पुलिस और ABVP कार्यकर्ताओं पर पथराव हो गया। आरोप है कि यह हमला NSUI प्रत्याशी कमल बोरा के समर्थकों ने किया।
video link- https://youtu.be/Gfhg5skN1r8?si=Vhhr_wKjVU97XJgE
पुलिस ने हंगामा करने वाले युवाओं को खदेड़ा
पथराव और हंगामे के बीच पुलिस ने मोर्चा संभाला और उपद्रव मचा रहे युवाओं को खदेड़ा। इसी बीच कॉलेज परिसर में भी पुलिस और एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प और तीखी नोकझोंक देखने को मिली।
video link- https://youtu.be/6ZWhXa-qBFc?si=7UvC8XpR68ae-QEg
नैनीताल रोड पर यातायात बाधित
बवाल इतना बढ़ा कि भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कार्तिक हरबोला और कोतवाल के बीच भी जमकर बहस हो गई। नैनीताल रोड पर छात्रों के सड़क पर उतरने से यातायात भी बाधित हो गया और माहौल तनावपूर्ण बना रहा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें