#dunia दुनिया के सबसे बदसूरत इंसान की हुई मौत, बाथरुम में मिला शव

ख़बर शेयर करें

दुनिया के सबसे बदसूरत इंसान का खिताब जीते जिम्बाब्वे के मेसन सैरे की मौत हो गई है। उन्होनें 7 दिसंबर को 51 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। बताया जा रहा है कि बाथरूम में शौच करने के दौरान सैरे की मौत हुई है।

Ad
Ad

मेसन सैरे की मौत का कारण शराब और ड्रग्स बताया जा रहा है। मैसेन सैरे के मौत की खबर सुनकर उनके फैंस में शोक की लहर है।

2015 में मिस्टर अल्गी पेजेंट का खिताब जीता
बता दें कि मैसेन सैरे ने साल 2015 में मिस्टर अल्गी पेजेंट का खिताब जीता था। इसके बाद वह इस खिताब के 3 बार रनर अप भी रहें। मिस्टर अग्ली पेजेंट का खिताब जीतकर उन्होनें पूरी दुनिया में एक अलग पहचान बनाई है। इस खिताब को जीतने के बाद उन्हें 500 पाउंड यानी कि 52344 रुपए मिले थे। जिसे उन्होनें 200 लोगों को पार्टी देने में खर्च कर दिया। उन्होनें कहा था कि मैं इसलिए यह पार्टी नहीं दे रहा कि जजों ने मुझे सबसे बदसूरत इंसान के लिए चुना है बल्कि इसलिए दे रहा हूं क्योंकि जजों ने मुझे विजेता के रुप में पहचाना है इसलिए मैं उन्हें धन्यवाद दे रहा हूं।

बदसूरती में सुंदरता का मनाते हैं जश्न
कई लोगों का मानना है कि मेसन सैरे इसलिए बदसूरत दिखते हैं क्योंकि उसके सामने के दांत गायब थे। इसी वजह से वह मिस्टर अग्ली पेजेंट कै खिताब जीते। बता दें कि मिस्टर अग्ली पेजेंट की स्थापना साल 2012 मे किय गया था। इस खिताब का आयोजन बदसूरती में सुंदरता का जश्न मनाने के लिए किया जाता है।