बादल फटने से काली नदी ने मचाई तबाही,35 मकान जमींदोज़

ख़बर शेयर करें

धारचूला पिथौरागढ़ एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

विश्वनीय सूत्रों से बड़ी खबर आ रही है कि उत्तराखंड के धारचूला से लगे नेपाल बॉर्डर पर काली नदी ने तबाही मचा दी।

ऊफान पर आई नदी ने नेपाल की कई बस्ती को जहां जलमग्न कर दिया, वहीं कई बहुमंजिले घर जमींदोज हो गए।

नदी पर धारचूला से तीन किमी तवाघाट की तरफ झील बनने से उत्तराखंड(भारत) के धारचूला तथा नेपाल के दार्चुला जिले के आबादी क्षेत्र खतरे की जद में आ गया है।

सूचना पर पिथौरागढ़ डीएम डॉ आशीष चौहान ने नदी से लगे परिवारों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए राजस्व और पुलिस टीम को मौके पर तैनात कर दी है। अभी तक एक महिला की मौत तथा 30 से 35 घर जमींदोज होने की पुष्टि हो पाई है।