पेयजल अधिशासी अभियंता पर गिरी गाज
राज्य में सरकारी महकमे में लापरवाही बरतने के चलते कई बार कई अधिकारी सस्पेंड तक हो जाते हैं लेकिन उसके बावजूद भी लोगों के द्वारा लापरवाही करना बंद नहीं होता है और इसी क्रम में एक बड़ी खबर रामनगर क्षेत्र के सामने आ रही है जानकारी के अनुसार यहां पर पेयजल व्यवस्था दुरुस्त न करने और काम के प्रति लापरवाही बरतने पर अधिशासी अभियंता ने अवर अभियंता पर निलंबन की गाज गिराई। बता दें कि अवर अभियंता को निलंबित कर दिया गया है।मिली जानकारी के अनुसार रामनगर में पेयजल की हो रही किल्लत को देखते हुए पेयजल व्यवस्था दुरुस्त न किए जाने पर अवर अभियंता पर गाज गिरी है।
अधिशासी अभियंता (पेयजल) एनके टम्टा ने अवर अभियंता प्रदीप कुमार को निलंबित कर दिया है। इस कार्रवाई से पेयजल निगम में हड़कंप मच गया है। बता दें कि नैनीताल के कई इलाकों में पानी की किल्लत से लोग परेशान है। नैनीताल पहुंचे केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट पानी की किल्लत के चक्कर में ही अपने ही कार्यकर्ता और लोगों के गुस्से के शिकार हुए थे। उनका विरोध किया गया था। कई इलाकों में लोगों को घंटों पानी की लाइन में लगना पड़ रहा है। कई लोग तो कई किलोमीटर दूरी तय कर पानी के लिए आ रहे हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें