बर्फ में दबे मिले लापता हुए 5 ट्रैकरो के शव,आज जाएंगे निकाले

ख़बर शेयर करें

राज्य में गत दिवस पर है जिस प्रकार से बारिश के चलते आता है कि उसकी वजह से कई लोग लापता हो गए थे और कई लोग मलबे में धरक इसी क्रम में एक बड़ी खबर बागेश्वर से सामने आ रही है जानकारी के अनुसार सुंदरढूंगा ग्लेशियर क्षेत्र में लापता पांच लोगों के शव बचाव दल को सोमवार को दिखाई दिए थे। शव बर्फ में दबे हुए हैं। भारी बर्फबारी और मौसम खराब होने के कारण शवों को वहां से निकालना संभव नहीं हो पाया।

Ad
Ad

आज फिर से एसडीआरएफ की टीम शवों को वहां से निकलाने का प्रयास करेगी। ट्रैकिंग दल के एक सदस्य की दल को अब भी तलाश है। लापता ट्रैकिंग दल में पांच ट्रैकर और एक गाइड शामिल था। जिला प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई है कि खोजबीन के लिए गए।एसडीआरएफ के 13 सदस्यी दल ने सोमवार को देवीकुंड क्षेत्र में नाकुंड और भनार के समीप पहुंच कर तीन किमी की परिधि में खोजबीन की। लेकिन इस दौरान पांच शव ही दिखे। छठे ट्रैकर की जानकार नहीं मिल सकी। उसकी खोज के लिए आज फिर से बचाव अभियान चलाया जाएगा।