ट्रैफिक प्लान को लेकर डीआईजी ने महकमे को दिये ये निर्देश
हल्द्वानी।यहां पर आज के समय में यातायात समस्याओं को लेकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है क्योंकि आज के समय में सड़कों पर इंसान का और गाड़ियों की लाइन ज्यादा दिखाई देती है और एक गाड़ियों की लाइन यानी की जाम की समस्या हमेशा रहती है। और इस जाम की समस्या से छुटकारा पाने के लिए डीआईजी कुमाऊं के निर्देशन में पुलिस नैनीताल जिले में ऐसी जगहों को चिन्हित करने जा रही है जिनकी वजह से अक्सर जाम के हालात पैदा हो जाते हैं. इसके अलावा डिवाइडर, ब्रेकर और रेड लाइट को भी चिन्हित करने का काम किया जा रहा है, जिनकी वजह से ट्रैफिक व्यवस्था अक्सर चरमरा जाती है। बता दें कि हल्द्वानी में ट्रांसपोर्ट नगर, रोडवेज और तिकोनिया चौराहा ऐसे इलाके हैं जहां बेतहाशा जाम लगता है, कई जगह ब्रेकर औऱ डिवाइडर जाम औऱ दुर्घटनाओं की बड़ी वजह भी बन रहे हैं, अगले 10 दिन के अंदर ट्रैफिक पुलिस पूरे जिले में बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था का रोड मैप तैयार कर लेगी जिसको बाद में उच्चाधिकारियों के साथ मिलकर अंतिम प्रारूप दिया जायेगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें