पिज़्ज़ा बना गले की हड्डी, 5रुपए के पिज़्ज़ा ने लगाया 50 हज़ार का चूना

ख़बर शेयर करें

आज के समय में साइबर ठगी के कई ज्यादा मामले सामने आते जा रहे हैं जिसके वजह से भोली भाली जनता को परेशानी का सामना उठाना पड़ता है और साइबर के द्वारा जनता को चूना लगाने के अलग अलग तरीके अपनाए जाते हैं बता दे कि एक ऐसा ही मामला रुड़की से सामने आ रहे हैं जहां पर एक युवक को 5 रुपये का लालच 50 हजार रुपये महंगा पड़ गया। यहां सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के मोहनपुरा मोहम्मदपुर गांव निवासी राजकुमार शर्मा ने पांच रुपये में पिज्जा खाने के चक्कर में 50 हजार रुपये गवांए । युवक को पचास हजार रुपये की चपत लग गई।बता दें कि पीड़ित ने ठगी के बाद सिविल लाइंस कोतवाली में दस्तक की और ठगी की शिकायत की। राजकुमार शर्मा ने पुलिस को बताया कि पिज्जा ऑर्डर करने के लिए गूगल पर मोबाइल नंबर सर्च किया था और उस नंबर पर फोन किया तो पता चला कि कंपनी की तरफ से पांच रुपये में पिज्जा देने की एक स्कीम है। उसने बताया कि उन्हें कंपनी के बैंक खाते में पांच रुपये जमा करने होंगे,

Ad
Ad

जिसके बाद उनके घर पिज्जा की होम डिलीवरी कर दी जाएगी।राजकुमार ने पुलिस को बताया कि फोन पर बात करने वाले ने यह भी बताया कि उनके मोबाइल नंबर पर कंपनी की तरफ से एक लिंक भी भेजा जा रहा है। लिंक को ओपन करते ही उनके खाते से पांच रुपये कट जाएंगे। जिसके बाद उनके घर पिज्जा की डिलीवरी भेज दी जाएगी। ठग की बातों में आकर राजकुमार शर्मा ने मोबाइल पर आए लिंक को ओपन कर दिया । लिंक ओपन करते ही खाते से 50 हजार रुपये उड़ गए। ये देख युवक के होश उड़ गए।इसके बाद उन्होंने उस नंबर पर फोन किया तो नंबर बंद मिला। पीड़ित तुरंत इसके बाद सिविल लाइंस कोतवाली पहुंचा और उसने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमर चंद शर्मा ने बताया कि पुलिस इस मामले को साइबर सेल भेजेगी। साइबर सेल की मदद से मामले की जांच पड़ताल शुरू की जाएगी।