हल्द्वानी जा रहे युवक की भवाली में मौत, परिजनों में मचा कोहराम
शुक्रवार शाम केमू की बस से बागेश्वर से हल्द्वानी जा रहे एक युवक की भवाली में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक का स्वास्थ्य भवाली पहुंचने पर बिगड़ गया। जिसके बाद बस में मौजूद लोगों ने उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवाली पहुंचाया। लेकिन युवक को नहीं बचाया जा सका।
युवक के सीने में हुआ था तेज दर्द
शुक्रवार शाम युवक बागेश्वर से हल्द्वानी जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में ही उसका स्वास्थ्य बिगड़ गया। भवाली के सेनिटोरियम भूमियाधार के बीच बस में ही युवक के सीने में तेज दर्द होने लगा। आनन-फानन में बस में सवार यात्रियों ने 108 को फोन कर एंबुलेंस बुलवाकर उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन उसकी मौत हो गई थी।
अस्पताल पहुंचने से पहले ही तोड़ दिया था दम
मिली जानकारी के मुताबिक युवक की पहचान बलवीर सिंह (30) निवासी बागेश्वर के रूप में हुई है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमेश कुमार के मुताबिक युवक को अस्पताल लाने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। डॉक्टर्स युवक की मौत हार्ट अटैक से होने की आशंका जता रहे हैं।
परिजनों में मचा कोहराम
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने युवक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। जिसके बाद से युवक के परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें