दे दीजेए बधाई – हल्द्वानी के तनुज ने IAS में पाई 72 रैंक हल्द्वानी का नाम हुआ रोशन

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी skt. com

Ad
Ad

UPSC सिविल सर्विसेज की परीक्षा में देवभूमि उत्तराखंड के इस होनहार नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर निवासी तनुज पाठक ने यूपीएससी की परीक्षा में AIR 72 वीं रैंक पाई है।

अल्मोडा के मूल निवासी तनुज का परिवार हल्द्वानी में आया

मूल रूप से अल्मोड़ा और हाल निवासी शीशमहल काठगोदाम तनुज पाठक ने अपनी दसवीं और बारहवीं की पढ़ाई सेंट थेरेसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल काठगोदाम हल्द्वानी से पूरी की है। उसके बाद उन्होंने आईआईटी रुड़की से मेटलर्जिकल एंड मैटेरियल्स इंजीनियरिंग में (2014 – 2018) तक बीटेक किया। बीटेक करने के बाद उनकी विप्रो कंपनी में अच्छी नौकरी लग गई थी,

आईएएस के सपने के लिए छोडी अच्छी खासी नौकरी

लेकिन तनुज को IAS बनना था, UPSC की तैयारी की लिए उन्होंने अपनी नौकरी तक छोड़ डाली और उसके बाद वह सिविल सर्विसेज की तैयारी में जुट गए। अब तनुज का IAS अधिकारी बनने का सपना साकार हुआ है।