यहां हुआ खतरनाक लैंडस्लाइड, मार्ग बाधित

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें



हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में शिमला और काजा को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर उरनी ढांक के पास जेएसडब्ल्यू के फ्लैशिंग टनल के पास भूस्खलन हुआ है।


बताया जा रहा है कि दिन के समय किन्नौर में शिमला और काजा को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे 5 पर उरनी ढांक के पास बड़ा लैंडस्लाइड हुआ। इस दौरान सड़क से गाड़ियां गुजर रहीं थीं।


गनीमत रही कि इस लैंडस्लाइड की चपेट में कोई वाहन नहीं आया। लैंडस्लाइड के चलते नेशनल हाईवे बाधित हो गया।


मौके पर पहुंची प्रशासनिक टीमों ने मार्ग को खोलने के प्रयास शुरु किए।