अल्मोड़ा मानिला के इस क्षेत्र में नकाबपोशो ने की लूट, मामला दर्ज

ख़बर शेयर करें

भिकियासैण (अल्मोडा़) एसकेटी डॉट कॉम

शांत पहाड़ी क्षेत्रों में भी अब लुटेरों का खौफ लोगों के सामने सिर चढ़कर बोलने लगा है. लुटेरे सरेआम दिन के समय भी लोगों को लूटने से बाज नहीं आ रहे हैं पर्वती क्षेत्र के सीधे-साधे लोग हरकतों से वाकिफ नहीं होते हैं जिसकी वजह से उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है ऐसा ही एक मामला.

तहसील भिकियासैण के पटवारी क्षेत्र मानिला के मुसोली निवासी बालम सिंह पुत्र दयाल सिंह पर आज सुबह 7:30 बजे तीन नकाबपोस बाईक सवार झपट गये। मालूम हो कि पटवारी क्षेत्र मानिला के राजस्व उपनिरीक्षक शुभम सिंह को बालम सिंह पुत्र दयाल सिंह ग्राम मुसौली ने अपने शिक़ायती पत्र में लिखा कि आज प्रातः लगभग 7:30 बजे बालम सिंह भिकियासैण जाने के लिए अपने घर के पास भिकियासैंण -जैनल -स्याल्दे मोटरमार्ग पर बस के इंतज़ार मै खड़ा था,तभी जैनल की ओर से आ रहे एक मोटरसाइकिल पर तीन लोग मेरे पास आकर रुके, उनमें से एक ने मुझसे बीड़ी मांगी मेरे द्वारा कहां गया कि मैं बीड़ी नहीं पीता हूंँ, तो एक व्यक्ति ने मेरे को माँफलर से बाधकर झाड़ियों में खींच लिया, और ब्लैड से जैकेट व मेरे दोनों पैरों पर वार कर मुझे घायल कर मेरी जेब में रखे ₹50000- व एक चैक ₹50000 का लेकर चले गए
उनके जाने के बाद मैंने अपने पुत्र हिमांशु को मोबाइल पर घटना की सूचना दी, वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा, और झाड़ियों से मुझे रोड पर लेकर आया,और उसने इसकी सूचना 112 इमरजैंसी पर दी,तथा मुझे भिकियासैण लेकर आया,वहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मेरा इलाज कराया।राजस्व उपनिरीक्षक सुभम सिंह ने यह भी बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा -324व 394 में दर्ज कर दिया है, जो कोर्ट में पेश कर दी है, विवेचना जारी है। साथ ही उन्होंने बताया कि मामला गंभीर है, इसलिए मामले को रेगूलर पुलिस को सौपे जाने की कार्यवाही हो रही है।
घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली,पुलिस चौकी प्रभारी भिकियासैण मदन मोहन जोशी भी अपने दल -बल के साथ मुश्तैज हो गये, जिसमें उन्होने आज भिकियासैण से चचरोटी तक मौका मुआयना में जुट गये।

Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.