उत्तराखंड में छह महीने बाद कोरोना संक्रमण से मौत

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में छह महीने के बाद कोरोना से मौत दर्ज की गई है। इसके पहले 15 फरवरी 2023 के बाद कोरोना के सक्रिय मामले शून्य होने से उत्तराखंड कोरोना मुक्त हो गया था। प्रदेश में कोरोना से मौत 24 मार्च को दून अस्पताल में हुई है।

Ad
Ad



प्रदेश में छह महीने बाद कोरोना के कारण एक मरीज की मौत हो गई है। राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में शुक्रवार को भर्ती संक्रमित ने दम तोड़ा है। प्रदेश में इस से पहले 26 सितंबर 2022 को एक संक्रमित मरीज ने दम तोड़ा था।


प्रदेश में 80 हुए कुल एक्टिव केस
उत्तराखंड में 15 फरवरी 2023 के बाद एक भी कोरोना का सक्रिय मामला सामने नहीं आया था। जिसके चलते उत्तराखंड कोरोना मुक्त हो गया था। प्रदेश में एक जनवरी से लेकर अब तक कुल 80 कोरोना संक्रमित लोग मिले हैं। जिसमें किसी की भी मौत नहीं हुई थी। छह महीने बाद प्रदेश में एक मरीज की मौत हुई है।


अब तक प्रदेश में कुल 4 लाख 49 हजार 472 संक्रमित मामले आए सामने
प्रदेश में कोरोना का पहला मामला 15 मार्च 2020 को मिला था। तब से लेकर अब तक प्रदेश में कुल चार लाख 49 हजार 472 संक्रमित मामले सामने आयी है। एक जनवरी 2023 से अब तक राज्य में कोरोना संक्रमित के कुल 78 मामले सामने मिले हैं।