उत्तराखंड रोडवेज की बसों में एक बार फिर बढ़ सकता है किराया

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड रोडवेज की बसों में अब सफर करना महंगा होने जा रहा है। हिमाचल प्रदेश सहित उत्तराखंड में कई शहरों के बीच सफर करने के लिए बस यात्रियों को अब अधिक रुपये चुकाने होंगे। कई रूटों पर किराये की नई दरें एक अप्रैल से लागू हो जाएंगी।

Ad
Ad


दिल्ली के किराये में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की उम्मीद
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिरकण ने एक अप्रैल से टोल टैक्स बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है। टैक्स की नई दरें एक अप्रैल से लागू होनी हैं। इसका सीधा असर रोडवेज बस के किराये पर पड़ेगा। बता दें दिल्ली के किराये में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी होगी क्योंकि इस रूट पर तीन टोल प्लाजा हैं। इसके अलावा कुमाऊं रूट पर भी टोल प्लाजा हैं।


साढ़े छह फीसदी की हुई बढ़ोतरी
हरिद्वार-ऋषिकेश के साथ ही पहाड़ों में जाने वाली रोडवेज की बस सेवाओं का किराया भी बढ़ेगा। सभी बसें लच्छीवाला टोल प्लाजा से आवाजाही करती हैं। नई टैक्स दरों के मुताबिक, एक अप्रैल से इस प्लाजा पर टोल टैक्स में साढ़े छह फीसदी तक का इजाफा होगा। रोडवेज बसों को अभी तक 165 रुपये टैक्स देना पड़ता था, जो अब 170 रुपये हो जाएगा।


किराये में पांच से 12 रूपये तक का हो सकता है इजाफा
जानकारी के मुताबिक रोडवेज क्र महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया की उत्तराखंड में एक अप्रैल से टोल टैक्स बढ़ना है। टैक्स में वृद्धि के हिसाब से बसों के लिए किराया तय होगा। किराये में पांच से 12 रूपये का इजाफा हो सकता है। हालांकि कुछ रूटों का किराया यथावत रहेगा।