#RPF के कॉन्स्टेबल ने हार्ट अटैक से जूझ रहे व्यक्ति की बचाई जान, हर तरफ हो रही तारीफ

ख़बर शेयर करें

मुंबई में आरपीएफ के एक कॉन्स्टेबल की खूब तारीफ हो रही है। दरअसल, वह उस समय फरिश्ता बनकर आए, जब एक पुरुष यात्री को दिल का दौरा पड़ा था। उन्होनें समय पर कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन देकर यात्री की जान बचाई।

Ad
Ad

सात सितंबर को सुबह करीब आठ बजे मुंबई के कुर्ला स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14-11 पर एक यात्री दिल का दौरा पड़ने से वो बेहोश होकर गिर गया था। उसकी जान बचाने के लिए उसे कॉन्स्टेबल ने कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन दिया।

कॉन्स्टेबल ने सीपीआर देकर बचाई जान
मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी के अनुसार एक अधिकारी ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल के कॉन्स्टेबल मुकेश यादव मौके पर पहुंचे और यात्री को सीपीआर दिया, जिससे उसकी जान बचाने में मदद मिली। इसके बाद आरपीएफ ने स्टेशन मास्टर और जीआरपी कर्मियों की मदद से यात्री को अस्पताल मे भर्ती कराया।

अस्पताल के डॉक्टरों ने की RPF कर्मी की तारीफ
उन्होंने बताया कि अस्पताल के डॉक्टरों ने आरपीएफ कर्मी की सराहना की। उन्होंने कहा कि सही समय पर सीपीआर देने की वजह से ही यात्री की जान बच सकी है। फिलहाल, यात्री की हालत स्थिर है।