रसोई गैस की बढ़ती कीमतों पर भड़के कांग्रेसी, वरिष्ठ एवं यूथ कांग्रेसियों ने फूंका मोदी सरकार का पुतला

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉटकॉम

रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर प्रदेश एवं देश में भारी आक्रोश व्याप्त हो रहा है रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 900 के पार हो चुकी है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज विभिन्न स्थानों पर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोला और उनकी नीतियों जिन से आमजन की रसोई चल नहीं पा रही है पर अपनी खूब भड़ास निकाली।

कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसियों ने पूर्व प्रमुख भोला भट्ट के नेतृत्व में केंद्र सरकार का पुतला फूंका इस मौके पर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बढ़े हुए दाम घटाने की मांग की गई। वही युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश महासचिव हृदेश कुमार के नेतृत्व में केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका। इस मौके पर प्रदेश महासचिव हृदेश कुमार ने कहा कि मोदी सरकार लगातार जनता पर बोझ डाल रही है जिसस गरीब आदमी की रसोई गड़बड़ा गई है।

उन्होंने कहा कि केंद्र मैं जब कांग्रेस सत्ता से बाहर हुई थी तब रसोई गैस का सिलेंडर आम लोगों को ₹410 में प्राप्त हो जाता था। आज ऐसी स्थिति आ गई है कि लगातार इन 7 सालों में रसोई गैस पढ़कर 900 के पार हो गई है जिससे यह माना जा सकता है की केंद्र सरकार ने अपनी मौज मस्ती का खर्चा जनता की जेब से निकालने का कार्यक्रम चलाया हुआ है जबकि खाड़ी देशों में कच्चा तेल और गैस 2014 से कच्चे तेलों के दाम आज के मुकाबले में आसमान चढ़े हुए थे।

कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओ मैं पुतला फूंकने वालों में मुख्य रूप से संजय किरौला, किरण माहरा, प्रदीप नेगी, जया कर्नाटक ,भागीरथी देवी समेत कई कार्यकर्ता शामिल रहे ।वहीं युवक कांग्रेस के कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह , महासचिव हृदयेश कुमार,जिला अध्यक्ष गजेंद्र गोनिया, विधानसभा अध्यक्ष त्रिलोक कठायत,प्रदेश सचिव राजू रावत प्रदीप बिष्ट, जीवन बिष्ट,पूरन बिष्ट, शादाब हुसैन,वीर बिष्ट, पंकज अधिकारी, रवि आर्य,मनोज भट्ट, योगेश सुयाल, अंकित परिहार,रक्षित शर्मा,तरन बिंद्रा,हेमंत कुमार, गोविंद बिष्ट,अरुण कुमार,राहुल सोराडी,अभिषेक कुमार,रोहित कुमार,कार्यकर्ता मौजूद थे।