कांग्रेस परिवर्तन तो भाजपा निकालेगी आशीर्वाद यात्रा, कार्यक्रम जारी

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

कांग्रेस पार्टी की तीन दिवसीय विचार मंथन के बाद इसमें से निकले निष्कर्षों के तहत शीघ्र ही पूरे प्रदेश में परिवर्तन यात्रा का आगाज शुरू कर दिया जाएगा जनता के बीच जाकर यह बताया जाएगा कि सरकार की किंग राज्य विरोधी नीतियोँ की वजह से प्रदेश बेरोजगारी ,महंगाई और अराजकता का माहौल बना हुआ है।

कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा के जवाब में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ कर रही है। 17 अगस्त से शुरू होने वाली इस यात्रा का नेतृत्व नवनियुक्त केंद्रीय पर्यटन रक्षा मंत्री अजय भट्ट करेंगे। यह यात्रा प्रदेश के 5 जिलों में जाएगी जहां जगह-जगह पर यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा।

यात्रा के संयोजक पुष्कर काला ने बताया कि हरिद्वार के नारसन बॉर्डर से इस यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा यहां यात्रा मंगलौर रुड़की भगवानपुर मोहंद तथा श्री दक्षकाली मंदिर से वापस दून स्थित भाजपा कार्यालय पहुँचेगी। इसके बाद यह यात्रा ऋषिकेश और हरिद्वार की ओर प्रस्थान करेगी। जहां से आगे बढ़कर उधम सिंह नगर और नैनीताल जिलों के लिए जाएगी। जिसका आगे का पड़ाव अल्मोड़ा जिला होगा जहां यहां यात्रा समाप्त हो जाएगी।

हरिद्वार के जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि हरिद्वार में इस यात्रा का भव्य स्वागत करने के लिए तैयारियां शुरू हो गई है यात्रा में जनता से भाजपा के कार्यों के लिए आशीर्वाद मांगा जाएगा। इस यात्रा में भाजपा के कार्यकर्ता प्राचीन श्री दक्षिण काली मंदिर तथा हरिद्वार में श्यामपुर सिथित शिव मंदिर मे भी दर्शन करेंगे।