उत्तराखंड-यहां विधायक नीधि के एक करोड़ की लागत से बनी सड़क 1 दिन नहीं टिक, लगी उखड़ने

ख़बर शेयर करें

राज्य के रुड़की क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है बता दे कि यहां के झबरेड़ा क्षेत्र के सुसाडा गांव में विधायक निधि से बनी सड़क को बने हुए अभी 1 दिन भी नहीं हुआ और रातों-रात बनाए गए यह सड़क अब उखड़ने लगी है । एक पहले और अगली सुबह पैकिंग का कम भी शुरू हो गया। झबरेड़ा क्षेत्र के सुसाडा गांव में विधायक निधि से बन रही प्रेस की रोड एक दिन ही बदहाल हो गई।ग्रामीणों में क्षेत्रीय विधायक और पीडब्लयूडी के खिलाफ आक्रोश बढ़ गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सालों बाद बन रही सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है।

Ad
Ad

उनका कहना है कि पीडब्लयूडी के अधिकारी व ठेकेदार इस रोड को बनाने में महज खानापूर्ति ही कर रहे हैं।बता दें कि सुसाडा गांव से आने वाली यह सड़क लगभग 2 किलोमीटर लंबी है, जो देवबंद मंगलौर मार्ग से जुड़ी है। जिसका प्रस्ताव विधायक निधि से लगभग एक करोड़ का है। इस रोड को बनाने वाले ठेकेदार का कहना है कि यह रोड रात में बनाई गई है। इसकी सफाई भी सही तरीके से नहीं हो पाई है।ठेकेदार नीरज बालियान को घटिया सामग्री से बनी सड़क को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा भी झेलना पड़ा। इस मामले में पीडब्ल्यूडी अधिकारी सवालों से बचते नजर आए वहीं ग्राम वासियों का कहना है कि यह रोड कई गांवों को जोड़े हुए है। उन्होंने ठेकेदार नीरज बालियान से कहा कि जो भी सड़क रात में बनाई गई है, उसे दोबारा फिर से बनाया जाना चाहिए।