#Congress कांग्रेस नेताओं में खुशी की लहर, केरल में पुथुपल्ली उपचुनाव में कांग्रेस के चांडी ओमन की हुई जीत
केरल से कांग्रेस के लिए खुशखबरी सामने आई है। यहां पुथुपल्ली उपचुनाव में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) की तरफ से उम्मीदवार चांडी ओमन ने बड़ी जीत हासिल की है। चांडी ओमन 36,454 से अधिक वोटों से जीते हैं। बता दें कि बीते 5 सितंबर को पुथुपल्ली विधानसभा में उपचुनाव हुए थे। पुथुपल्ली विधानसभा में उपचुनाव के लिए कुल 182 बूथों पर वोट डाले गए थे।
कांग्रेस नेता ने जताई खुशी
वहीं इस शानदार जीत पर कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने कहा कि पुथुपल्ली उपचुनाव में शानदार जीत मोदी और पिनाराई विजयन सरकार के लिए एक स्पष्ट संदेश है। बीजेपी और सीपीएम दोनो को पुथुपल्ली के लोगों ने उखाड़ फेंका है। केरल में किसी भी उपचुनाव में इतना भारी अंतर नहीं मिला है।
सीपीएम और सरकार जताए खेद- कांग्रेस नेता
वहीं कांग्रेस की जीत पर कांग्रेस नेता एके एंटनी ने सीपीएम और सरकार से अनुरोध कर कहा कि केरल के लोगों को बताएं कि ‘हमने जो किया उसके लिए हमें खेद है। उन्होनें कहा कि मैं केरल में कांग्रेस की जीत के नतीजों का इंतजार कर रहा था क्योंकि पुथुपल्ली के लोग उन लोगों को दंडित करने की प्रतीक्षा कर रहे थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें