मृतक अग्निशमन कर्मी की पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, इस वजह से की थी आत्महत्या

ख़बर शेयर करें

हलद्वानी एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

विगत दिनों आरटीओ रोड छडायल नयावाद निवासी अग्निशमन विभाग में कार्यरत सिपाही की आत्महत्या का मामला अब खुलता नजर आ रहा है। सिपाही की दिल्ली निवासी बहिन मंजू कांडपाल ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसका भाई उसे अपनी सारी पारिवारिक बातें शेयर करता था वह पिछले कई महीनों से तनाव में था इस तनाव की वजह उसकी पत्नी मीनाक्षी मेंर थी।

जो की डिग्री कॉलेज में टीचर है और उसके कॉलेज के एक अन्य तो प्रोफेसर से तालुकात थे। उसने यह भी बताया की प्रोफेसर से उसकी पत्नी के तालुकात के बारे में प्रोफ़ेसर की ही पत्नी ने मृतक मुकेश जोशी को बताया था।

जिसके बाद वह काफी तनाव में रहता था। पत्नी को समझाने के प्रयास किए गए लेकिन वह उसका उत्पीड़न करने लगी विगत डेढ़ वर्ष से वह मृतक मुकेश जोशी का मानसिक उत्पीड़न कर रही थी उसे बार-बार केस में फंसाने की धमकी नहीं देती रहती थी।

पुलिस को दी गई प्राथमिकी में मंजू कांडपाल ने कहां है की डेढ़ वर्ष से तनाव झेलते झेलते आखिर उसने जिंदगी को ही दाव पर लगा दिया। पुलिस ने मंजू कांडपाल की तहरीर पर मुकेश जोशी की पत्नी मीनाक्षी अमीर के खिलाफ मुकदमा लिख दिया है ।

अब पुलिस मुकदमे की जांच शुरू कर रही है। मंजू कांडपाल ने बताया कि उसका भाई जो कि मूल रूप से द्वाराहाट अल्मोड़ा के रहने वाले हैं काफी सीधे स्वभाव का था वह अपनी पारिवारिक सारी बाते शेयर करता था तथा पत्नी द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न को भी वह कई बार उससे कह चुका था। लेकिन सामाजिक प्रतिष्ठा के चलते उसने इस बात की कहीं भी चर्चा नहीं की कि उसकी पत्नी के अपने ही कालेज के प्रोफेसर से संबंध हैं ।और इन संबंधों को खत्म करने की बात कहने पर वह उसका उत्पीड़न कर रही थी।

मंजू ने बताया कि यहां यह बात उसे कचोट रही थी कि उसने अपने भाई की जिंदगी में अगर समय से दखल दे दिया होता तो आज उसे अपना भाई खोना नहीं पड़ता। उसने पुलिस से मांग की है कि इसकी निष्पक्ष जांच की जाए और उसके भाई को आत्महत्या के लिए उकसाने तथा उसका उत्पीड़न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। पुलिस ने आत्महत्या से उकसाने की धारा में मुकेश जोशी की पत्नी मीनाक्षी मेर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।