#Coil कई बीमारी की जड़ है मच्छर भगाने वाला कॉइल, निकलता है 100 सिगरेट बराबर धुआं, ऐसे रखें ख्याल

ख़बर शेयर करें

मच्छरों से बचने के लिए अगर आप कॉइल जला रहे हैं तो आप अपन फेफड़ों में करीब 100 सिगरेट के बराबर धुआं ले रहे हैं। इस कॉइल के धुएं से बच्चों, स्वस्थ लोगों को भी खांसी, सिरदर्द, आंखों में जलन की शिकायत होती है। इस तरह की परेशानी को लेकर आए दिन अस्पतालों में मरीजों की संख्य बढ़ रही है।

Ad
Ad

.
मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी के मुताबिक डॉक्टर बताते हैं कि एक कॉइल जलने से 100 सिगरेट के बराबर धुआं कमरे में भर जाता है। इसमें खतरनाक रसायन होते हैं। वहीं धुआं फेफड़ों में जाने पर सांस नली में संक्रमण बढ़ाता है। जिस कारण खांसी, सिरदर्द, नाक में जलन, एलर्जी की परेशानी देखने को मिलती है।

कॉइल और लिक्विड दोनों नुकसानदायक
कॉइल और लिक्विड दोनों ही दमा से पीड़ित बच्चों के लिए नुकसानदायक है। भाप देने के साथ बच्चों को दवाएं भी देनी पड़ती है। अस्पतालों में आए दिन 15-18 बच्चे दमा पीड़ित आ रहे हैं।

इन बातों का रखें ख्याल
मच्छररोधी कॉइल न जलाएं, मच्छरदानी का उपयोग करें।

कमरे की खिड़की- दरवाजों पर मच्छरों को रोकने को जाली लगाएं।

घर में अनावश्यक समाना हटा दें, कमरों में धूप का प्रबंधन बेहतर करें।

कॉइल से खांसी- सिर में दर्द समेत अन्य परेशानी होने पर खुद दवा न लें।